विशेष तौर पर तैयार वाहन पर दुर्घटनाओं की तस्वीरों, संदेशों और गीत के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक।* पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में यातायात पुलिस बुरहानपुर द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए नई पहल की गई है। आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में आज से एक हफ्ते के लिए यातायात-रथ चलाया जाएगा। इस नवाचार के लिए यातायात पुलिस ने विशेष तौर पर वाहन तैयार कराया है। “यातायात- रथ” को आज दोपहर 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसपी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस यातायात रथ पर दुर्घटनाओ की वीभत्सता दिखाने के उद्देश्य से हादसों की तस्वीरें लगाई गई है। साथ ही लाउड स्पीकर पर गीत “घर सुरक्षित आएगा तू ले शपथ, ट्रैफिक के नियम निभाएगा तू ले शपथ…” से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोग यातायात नियमों का पालन करें, बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं। इस उद्देश्य से यह नवाचार किया गया है। यातायात रथ पर ‘देश में हर घंटे में 52 दुर्घटनाएं और 19 मौतें’, ‘वर्ष 2023 में बुरहानपुर में 386 दुर्घटनाएं, 89 मौतें’, ‘संफर में कितनी भी हो दूरी, हेलमेट है जरूरी’, ‘वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं सहित लोगों में जागरूकता लाने वाले कई संदेश लिखे हैं। यह यातायात रथ शहर के प्रमुख मार्गों पर घूमने के साथ ही जय स्तंभ, कमल चौक और मंडी चौक सहित मुख्य चौराहों पर खड़ा होकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। यातायात जागरूकता के लिए यातायात पुलिस ने करीबन 6 मिनट की शॉर्ट फिल्म भी तैयार की है। फिल्म में हादसे, इनमें मृत और घायल हुए लोगों के आंकड़ों के साथ वीडियो क्लीपिंग भी रहेगी। आने वाले दिनों में यह शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी।