◆ थाना लालबाग पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। अवैध हथियार पिस्टल के साथ दो आरोपियों को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास पातोंडा रोड़ पर दबोचा।

◆ आरोपियों के कब्जे से 04 अवैध हस्तनिर्मित पिस्टल एवं दो मोबाइल जप्त। कुल 80,000 (अस्सी हज़ार रुपए) का मशरूका आरोपियों से किया गया जप्त।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 10.02.24 को लालबाग पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति रेल्वे स्टेशन से पातोंडा के लिए जाने वाले कच्चे रास्ते पर नवनिर्मित पुल के पास अवैध देशी पिस्टल की खरीदी बिक्री करने वाले है। जिसमें एक व्यक्ति ग्राम पाचोरी का सिकलीगर है और दूसरा व्यक्ति खरीदार है जो कि पिस्टल खरीदकर ट्रेन से जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी लालबाग निरी. अमित जादौन द्वारा तत्काल उनि जयपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में आर. अक्षय दुबे, आर. दिपांशु व आर. नितेश सपकाडे की टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा नवनिर्मित पुल के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकडा जिनसे नाम पता पुछते एक व्यक्ति ने अपना नाम दानाराम पिता चूनाराम नेहरा उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम हरदानपुरा, थाना धनउ जिला बाडमेर, राजस्थान एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रणया उर्फ रणवीर सिंग पिता भजनसिंग सिकलीगर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार का रहना बताया। जिसमें दानाराम नेहरा के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाईल कीमती 40,000/- रुपए एवं रणवीर सिकलीगर के कब्जे से 02 अवैध देशी पिस्टल व एक मोबाईल कीमती 40,000/- रुपए। इस तरह दोनों आरोपियों से कुल 80,000/- रुपए का मश्रुका जब्त किया। आरोपियों ने उक्त पिस्टल ग्राम पाचौरी से लाना बताया। दोनो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लालबाग पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/2024 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

नाम गिरफ्तार आरोपीगण :-

(1) दानाराम पिता चूनाराम नेहरा उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम हरदानपुरा थाना धनउ जिला बाडमेर, राजस्थान (थाना धनउ,जिला बाडमेर राजस्थान में एक अपराध धारा 24 (ए) आर्म्स एक्ट का दर्ज है)

(2) रणया उर्फ रणवीर सिंग पिता भजनसिंग सिकलीगर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पाचौरी थाना खकनार (थाना कोतवाली जिला खंडवा में अपराध धारा 25(1-B)(ए) आर्म्स एक्ट का दर्ज है।)

कुल जप्ति –

कुल 04 अवैध देशी पिस्टल कीमती करीबन 60,000/- एवं दो मोबाइल कीमती 20,000/- इस तरह कुल मशरुका कीमती 80,000/- (अस्सी हज़ार रुपए) का जप्त किया गया।

keyboard_arrow_up
Skip to content