सीसीटीवी फुटेज़ की मदद से कोतवाली पुलिस को 24 घंटे के अंदर बाइक चोर को पकड़ने में मिली सफलता।

आरोपी चोर अपना लॉज के सामने से फरियादी की प्लेटिना बाइक चुरा कर ले गया था। सीसीटीवी फुटेज से लिंक बनाते हुए बहादरपुर निवासी चोर तक पहुंची पुलिस।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अंदर बाइक चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी दिनांक 13/02/24 की रात्रि में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपना लॉज के सामने से फरियादी की बजाज प्लेटिना बाइक MP- 42-ZB-4771 चुरा कर ले गया था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 69/24 धारा 379 आईपीसी का दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। तलाशी करते हुए आरोपी चोर अपना लॉज के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिया। आरोपी सरस्वती डेयरी, सिंधी बस्ती, इंदिरा कॉलोनी चौराहे पर लगे पुलिस विभाग के शासकीय कैमरों में भी कैद हुआ। सीसीटीवी फुटेज की मदद से ज्ञात हुआ कि आरोपी बहादरपुर की ओर गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने बहादरपुर में सर्चिंग कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी महेश पिता संतोष चौहान, उम्र 34 साल, निवासी कोष्टी मोहल्ला बहादरपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की गई बजाज प्लेटिना बाइक जप्त की गई। चोरी के प्रकरण के खुलासे में सीसीटीवी कैमरों ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाइक चोरी ट्रेस करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरी. सीताराम सोलंकी, एएसआई ओंकार पटेल, प्रआर. मातादीन, प्रआर. राजकुमार, आर. सुरेश माली, आर. दारा सिंह, सीसीटीवी प्रभारी एएसआई मुकर्रिम अहमद, आर. रितेश, म.आर. मीनाक्षी करणकर का सराहनीय योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content